मोदी कैबिनेट में जगह न मिलने के सवाल पर मेनका ने दिया ये जवाब

Last Updated 03 Jun 2019 10:03:17 AM IST

सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह समाज के हर वर्ग का विकास बिना भेदभाव के करेंगी।


सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी (फाइल फोटो)

मेनका ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह समाज के हर वर्ग का ध्यान रखकर क्षेत्र का विकास करेंगी और किसी से भी भेदभाव नहीं करेंगी।

कैबिनेट में जगह न मिलने के सवाल पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "इसका जवाब सुल्तानपुर की जनता से लीजिए।"

जिले की कानून-व्यवस्था पर मेनका ने कहा कि "इसकी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक की है। अगर एसपी अच्छा होगा तो कानून-व्यवस्था भी अच्छी होगी।"

उन्होंने कहा, "वह जिले के विकास के लिए अभी से काम करेंगी। जिस गांव या इलाके में काम होना है, वहां के लोग पर्ची लिखकर उन्हें दे दें।"

गौरतलब है कि, 2014 के चुनाव में पीलीभीत से बतौर सांसद निर्वाचित हुईं मेनका गांधी ने इस बार सुल्तानपुर सीट से जीत हासिल की है। वह आठवीं बार संसद पहुंची हैं।

आईएएनएस
सुल्तानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment