कांग्रेस-BJP अंदर-अंदर गठबंधन के खिलाफ एक होकर चुनाव लड़ रही है: मायावती

Last Updated 02 May 2019 03:33:23 PM IST

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुये कहा कि कांग्रेस और भाजपा अंदर ही अंदर हमारे गठबंधन के खिलाफ एक होकर आपस में मिलकर राज्य में चुनाव लड़ रही है।


बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती

मायावती ने गुरुवार को यहां कहा, ‘‘बसपा का जन्म बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर उनके अधूरे पड़े कामों को मंजिल तक पहुंचाने के लिये किया गया है और भाजपा भी कांग्रेस पार्टी की तरह नकली अंबेडकरवादी बनने की कोशिश न करें, ऐसी मेरी इनको सलाह भी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब तो कांग्रेस पार्टी भी सपा बसपा गठबंधन के बारे में भाजपा की तरह अनाप शनाप बातें करने लगी है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह दोनों पार्टियां अंदर अंदर हमारे गठबंधन के खिलाफ एक होकर आपस में मिलकर यहां उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी के लोग अब यह कहते घूम रहे हैं कि चाहे भाजपा के उम्मीदवार चुनाव जीत जाये लेकिन सपा और बसपा गठबंधन के उम्मीदवार यहां चुनाव नहीं जीतने चाहिये। यह प्रचार कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने ज्यादातर उम्मीदवार भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये खड़े किये हैं।

गौरतलब है कि कल बाराबंकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि सपा-बसपा नेताओं का ‘कंट्रोल’ (नियंत्रण) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में है।

बाराबंकी में एक रैली में राहुल ने कहा, ‘‘मायावती जी और अखिलेश जी का कंट्रोलर नरेन्द्र मोदी जी के हाथ में है।’’

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment