पांच कैदियों ने प्रथम श्रेणी में 10वीं की परीक्षा पास की
Last Updated 29 Apr 2019 06:26:45 AM IST
मुजफ्फरनगर जिला जेल में बंद पांच कैदी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
![]() पांच कैदियों ने प्रथम श्रेणी में 10वीं की परीक्षा पास की |
इन कैदियों में तीन को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया।
जेल अधीक्षक ए के सक्सेना के मुताबिक, कैदियों ने गाजियाबाद के डासना जेल में परीक्षा दिया था। उन्होंने बताया कि परीक्षा पास करने वालों में आजीवन कारावास की सजा पाने वाले तीन कैदी कपिल, पंकज और विपिन कुमार भी शामिल हैं।
दो अप्रैल, 2017 को दलित आंदोलन के दौरान हिंसा के सिलसिले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिये गये अजरुन भी प्रथम श्रेणी में पास करने वाले पांच लोगों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पांचवें कैदी का नाम राहुल है।
| Tweet![]() |