सीएम योगी आदित्यनाथ का विवादित ट्वीट, मुस्लिम लीग को बताया वायरस, संक्रमित हुई कांग्रेस

Last Updated 05 Apr 2019 11:36:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कांग्रेस पर करारा हमला किया है। उन्होंने मुस्लिम लीग को एक वायरस बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इससे संक्रमित हो चुकी है।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस भी इस वायरस से संक्रमित हो गई है। अगर कांग्रेस जीती तो पूरे देश में वायरस फैल जाएगा।

योगी ने ट्वीट कर कहा, मुस्लिम लीग एक वायरस है। एक ऐसा वायरस जिससे कोई संक्रमित हो गया तो वो बच नहीं सकता और आज तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुका है। सोचिये अगर ये जीत गए तो क्या होगा? ये वायरस पूरे देश मे फैल जाएगा।


एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा, '1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिल कर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया आज फिर वही खतरा मंडरा रहा। हरे झंडे फिर से लहर रहे। कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, सावधान रहिये।'

गौरतलब है कि केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पर्चा भरने के बाद राहुल ने रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। इसी बीच कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने अपना झंडा फहराया। पार्टी के हरे झंडे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है।
 

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment