वाराणसी : बीएचयू में छात्र की हत्या से तनाव, 4 गिरफ्तार

Last Updated 03 Apr 2019 12:30:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से परिसर में तनाव है।


BHU में छात्र की गोली मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार (प्रतिकात्मक फोटो)

पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने बीएचयू के छात्रावासों और आसपास के क्षेत्र में छापामारी कर रूपेश, अभिषेक राय और दो अन्य को हिरासत में ले लिया।

विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि दुखद घटना के कारण बुधवार को बीएचयू में अवकाश घोषित किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीएचयू परिसर में एहतियातन अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय की सुरक्षा में तैनात सैकड़ों पूर्व सैनिकों एवं कई थानों की पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में पीएसी और केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किये गए हैं। जिला अधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी समेत कई आला अधिकारियों ने मंगलवार देर रात विश्वविद्यालय के कुलपति से विचार-विमर्श किया और इसके बाद रात में ही यहां हजारों सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिये गए।

वाराणसी छावनी के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनिल कुमार सिंह ने कहा, मंगलवार शाम लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के सामने बाइक सवार चार बदमाशों ने एमसीए के एक निष्कासित छात्र गौरव सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी।

पेट में गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल गौरव सिंह को बीएचयू स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।



अनिल सिंह ने बताया, "प्राथमिक नजर में घटना के पीछे छात्र गुटों की आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई प्रतीत हो रही है।"

छात्रों के अनुसार, गौरव मंगलवार शाम लगभग सात बजे बिड़ला चौराहा पर अपने दोस्तों से बात कर रहा था। इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार बदमाश आए और गौरव को निशाना बना कर दो पिस्तौलों से 8-10 गोलियां चलाईं।

गौरतलब है कि एमएससी के छात्र गौरव को दिसंबर 2017 में बीएचयू में हुए बवाल का आरोपी होने के कारण 2018 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और इसी के बाद से वह कॉलेज से निष्कासित चल रहा था।

इससे छात्रों में भगदड़ मच गई। छात्रों ने ट्रॉमा सेंटर में हंगामा कर दिया। गौरव द्वारा बताए गए चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
 

 

आईएएनएस/वार्ता
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment