परीक्षण की आड़ में मोदी का राजनीति करना अति निन्दनीय : मायावती

Last Updated 27 Mar 2019 02:42:39 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि अंतरिक्ष में निचली कक्षा में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से लाइव सैटेलाइट को मार गिराने के परीक्षण की आड़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजनीति करना अति निन्दनीय है।


बसपा सुप्रीमो मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सैटेलाइट :उपग्रह: मार गिराये जाने का सफल परीक्षण कर देश का सर ऊंचा करने के लिए उन्हें अनेकों बधाई।''    

उन्होंने कहा, ''लेकिन इसकी आड़ में प्रधानमंत्रीम मोदी द्वारा चुनावी लाभ के लिये राजनीति करना अति-निन्दनीय है।''    

मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग को इसका सख्त संज्ञान लेना चाहिए।    

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री के उद्बोधन का रेडियो, टेलीविजन और सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण किए जाने के कुछ ही मिनट बाद बसपा सुप्रीमो का ट्वीट आया।

   

मोदी ने कहा, ''मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सैटेलाइट मिसाइल ‘ए.सैट’ से तीन मिनट में एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया गया।''

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सैटेलाइट को मार गिराने की क्षमता वाला चौथा देश बन गया है । अब तक यह क्षमता केवल अमेरिका, रूस और चीन के ही पास थी।

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment