ग्रेटर नोएडा की थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 दमकल की गाड़ियां मौजूद
थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के साइट पांच के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित थर्माकोल बनाने वाली एक फैक्टरी में मंगलवार दोपहर को भयंकर आग लग गई।
![]() ग्रेटर नोएडा: फैक्ट्री में लगी भीषण आग |
आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जब कंपनी में आग लगी उस समय वहां काफी लोग काम कर रहे थे। कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को दमकल विभाग एवं पुलिस के अधिकारियों ने बाहर निकाला। किसी कर्मचारी के हताहत होने की तत्काल सूचना नहीं मिली है।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के साइट पांच में आदित्य थर्माकोल के नाम से थर्माकोल बनाने की कंपनी है जिसमें मंगलवार दोपहर भयंकर आग लग गई। उन्होंने बताया, ‘‘आग की सूचना पाकर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग अत्यंत भीषण है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जब कंपनी में आग लगी थी, तो उस समय वहां पर काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। मजदूरों को दमकल विभाग एवं पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।’’
Greater Noida: Fire has broken out in a thermocol factory located at industrial area of Kasna Site 5. At least 6 fire tenders are present at the spot. No casualties have been reported. Fire fighting operation is underway. Cause of fire is yet to be ascertained. pic.twitter.com/YeGbXsMwmd
— ANI UP (@ANINewsUP) March 26, 2019
सिंह ने बताया कि अब तक किसी मजदूर के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग पूरी तरह बुझ जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने बताया कि थर्माकोल की कंपनी में आग लगने की वजह से जहरीला धुआं निकल रहा है जिसकी वजह से आसपास की कंपनियों में काम करने वाले लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी आ रही है। हजारों की संख्या में मजदूर कंपनियों से निकल कर सड़क पर उतर आए हैं।
दमकल अधिकारी ने बताया कि हम प्रयास कर रहे हैं कि थर्माकोल की कंपनी में लगी आग आसपास की कंपनियों मैं ना फैल पाए।
| Tweet![]() |