नेतृत्व नहीं चाहता, मैं चुनाव लड़ूं

Last Updated 26 Mar 2019 05:27:03 AM IST

‘भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व नहीं चाहता कि मैं कानपुर या किसी अन्य क्षेत्र से चुनाव लड़ूं’ भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने यह बात कानपुर के मतदाताओं के नाम जारी दो पंक्तियों के पत्र में कही है।


भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी (फाइल फोटो)

जोशी के स्थानीय कार्यालय के प्रभारी व निजी सहायक द्वारा यह पत्र जारी करने के बाद भाजपा की राजनीति में हलचल मच गयी है।
जोशी के दोबारा कानपुर से चुनाव लड़ने या न लड़ने को लेकर बराबर कयासों और चर्चाओं का दौर गरमाया है। भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उम्र की बंदिश लगाये जाने और लालकृष्ण आडवाणी के चुनाव मैदान में न उतरने के बाद यह चर्चाएं गरमायीं कि श्री जोशी भी चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे।

लेकिन दो दिन पहले उनके दिल्ली कार्यालय से जोशी के कानपुर आगमन का एक कार्यक्रम जारी हुआ, जिसके मुताबिक जोशी सोमवार 25 मार्च को कानपुर आने वाले थे। इस कार्यक्रम में उनकी वापसी का कोई जिक्र न होने से यह चर्चाएं फिर गरमायीं कि मुरली मनोहर जोशी कानपुर से ही चुनाव लड़ने वाले हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment