यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस में लगी आग, 4 की मौत

Last Updated 25 Mar 2019 10:37:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक बस डिवाइडर से टकरा गयी। जिस कारण उसमें आग लग गयी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये हैं। घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


एक्सप्रेस वे पर बस में लगी आग, 4 की मौत

मैनपुरी जिला के करहल थाना प्रभारी राजेश पाल ने बताया, "दिल्ली से लखनऊ जा रही एक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में माइलस्टोन 77 के पास डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उसमें आग लग गयी। आग लगने से बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। जिससे बस में सवार चार लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

उन्होंने बताया, "जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे गये थे। आग पर लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। सभी मृतक अलग-अलग स्थानों से हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।"

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment