बसपा सुप्रीमो ट्विटर पर ‘सुश्री मायावती’ से हुई केवल ‘मायावती’
Last Updated 13 Feb 2019 04:23:38 PM IST
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने ट्विटर पर अपने अकाउंट का नाम ‘सुश्री मायावती’ से बदलकर केवल ‘मायावती’ कर लिया है।
![]() ट्विटर पर ‘सुश्री मायावती’ से हुई केवल ‘मायावती’ |
मायावती ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरा ट्विटर अकाउंट ‘सुश्री मायावती’ था, जो अब ‘मायावती’ हो गया है। धन्यवाद।’’
मेरा ट्विटर अकाउंट @SushriMayawati था, जो अब @Mayawati हो गया है। धन्यवाद।
— Mayawati (@Mayawati) February 13, 2019
My twitter account opened as @SushriMayawati but now it is @Mayawati. Thanks & regards.
मायावती के ट्विटर पर अभी करीब 83 हजार फॉलोअर्स है। वह 22 जनवरी को ट्विटर पर सक्रिय हुई थी।
| Tweet![]() |