बदमाशों को उन्हीं की भाषा में जवाब : योगी

Last Updated 09 Feb 2018 06:30:37 AM IST

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर अपने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि अपराधियों को सबक सिखाने का क्रम लगातार जारी रहेगा.


गोरखपुर : गीडा के नये कार्यालय भवन का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

अपराधी अगर नहीं सुधरे तो उन्हें बंदूक की ही भाषा में समझाया जाएगा.

विकास की राह में कानून व्यवस्था का मुद्दा बाधा नहीं बनेगा.योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों व व्यापारियों को उद्यम-कारोबार लायक सुरक्षित माहौल देना उनकी सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में है. उन्होंने उनकी सरकार बनने के बाद अपराधियों के हो रहे इनकाउंटर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपराध नियंतण्रपर किसी भी तरह का समझौता नहीं होगा.

अगर अपराधी बंदूक की भाषा में ही समझना चाहते हैं तो उन्हें इसी भाषा में समझाया जाना चाहिए. सूबे में लगातार सुधर रही कानून व्यवस्था से निवेश का बेहतरीन माहौल बना है. उन्होंने कहा कि गीडा की स्थापना के तीन दशक में सिर्फ 12 हजार करोड़ का निवेश हुआ है. आने वाले तीन वष्रो में 15 हजार करोड़ का निवेश होगा.

 

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment