उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 11 की मौत, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के देवां क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है.
![]() जहरीली शराब पीने से 11 की मौत |
जिला प्रशासन ने 7 लोगों का पोस्टमार्टम रात में ही डॉक्टरों की टीम द्वारा करा दिया गया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में 11 लोगों की हुई मृत्यु पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है.
योगी ने इस घटना की जांच कराये जाने आदेश दिये हैं. उन्होंने बीमार हुए व्यक्तियों की डायलिसिस समेत अन्य इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.
गौरतलब है कि बाराबंकी के देवां क्षेत्र में कल रात जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मृत्यु हो गयी थी. हालांकि जिला प्रशासन ने दावा किया है कि जहरीली शराब पीने से किसी की मृत्यु नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि तीन लोगों की स्प्रिट पीने से, पांच लोगों की ठंड लगने से, एक व्यक्ति की हृदयगति रूक जाने से तथा दो की अन्य बीमारी से मृत्यु हुई है.
इससे पहले भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बीच पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है.
देर रात तक अधिकारी पुलिस बल के साथ उनके घरों पर तैनात थे, जिससे कि राजनीतिक दल सुबह इसका मुद्दा ना बना सकें.
देवां क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से यह कोई पहली घटना नहीं है. 2008 में भी जहरीली शराब पीकर तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है. बाकी शवों का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा.
| Tweet![]() |