मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में पड़ा दिल का दौरा, लखनऊ रेफर

Last Updated 09 Jan 2018 04:23:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित विधायक मुख्तार अंसारी को आज दिल का दौरा पड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.


मुख्तार को बांदा जेल में पड़ा दिल का दौरा (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मऊ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक अंसारी भारतीय जनता पाटी (भाजपा) रहे कृष्णानंद राय की हत्या समेत कुछ अन्य मामलों में बांदा जेल में बंद है. 

जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने यूनीवार्ता को बताया कि अंसारी से उनका परिवार जेल में मिलने आया था. विधायक का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया और वह बेहोश होकर गिर गए. उनकी हालत देख उनकी पत्नी भी बेहोश हो गयीं, लेकिन पत्नी को दिल का दौरा नहीं पड़ा था. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.



सिंह ने बताया कि अंसारी को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया है. सुरक्षा कारणों से उन्होंने यह बताने से इन्कार कर दिया कि उन्हें कहां रेफर किया गया है, लेकिन मुख्य चिकित्साधिकारी डा़ संतोष कुमार के अनुसार विधायक को लखनऊ के हार्ट सेन्टर रेफर किया गया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment