ब्लू व्हेल गेम का नया शिकार ,छात्र ने लगायी फांसी

Last Updated 08 Sep 2017 12:32:56 PM IST

राजधानी लखनउ में सम्भवत: अपनी तरह के पहले मामले में एक छात्र ने संदिग्ध रूप से प्रतिबंधित वेब गेम ब्लू व्हेल खेलने की वजह से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.


ब्लू व्हेल गेम का शिकार ,छात्र लगायी फांसी

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इंदिरा नगर क्षेत्र में रहने वाले छात्र आदित्य वर्द्धन (14) का शव कल उसके कमरे में दुपट्टे के सहारे लटकता पाया गया. उसके परिजन के मुताबिक वह पिछले दो सप्ताह से अपने मोबाइल पर कोई गेम खेल रहा था और उसके बाद से ही वह काफी तनाव में था.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को आदित्य के दोस्तों के जरिये मालूम हुआ कि वह ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था. बहरहाल, परिजन ने आदित्य के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

दुनिया में ब्लू व्हेल गेम के कारण मौत के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय तथा आईटीए एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने गत 23 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को जारी पत्र में कहा था कि वह इंटरनेट से चलने वाले इस गेम पर प्रतिबंध लगाकर उस पर सख्ती से अमल कराएं.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment