योगी आदित्यनाथ, केशव, डा. दिनेश और स्वतंत्र देव निर्विरोध निर्वाचित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह राज्य विधान परिषद के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये.
![]() योगी आदित्यनाथ, केशव, डा. दिनेश और स्वतंत्र देव निर्विरोध निर्वाचित (फाइल फोटो) |
एक सीट के लिये नामांकन की आज अन्तिम तिथि है जबकि नाम वापसी की अन्तिम तिथि 11 सितम्बर है. इस सीट सीट से मंत्री मोहसिन रजा ने नामांकन किया है. इस सीट से अन्य किसी दल के सदस्य ने नामांकन पत्र दाखिल नही किया है. उनके निर्वाचन की घोषणा नाम वापसी के दिन आगामी 11 सितम्बर को की जायेगी.
निर्वाचन आयोग ने परिषद की पांच सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी. चार सीटों के लिये नामांकन की अंतिम तारीख पांच सितम्बर जबकि एक सीट के लिये आज नामांकन की अन्तिम तिथि थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों की संख्या जरुरत के मतों से काफी अधिक है. किसी अन्य दल के सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल नही किया है.
विधानसभा के प्रमुख सचिव और चुनाव के पीठासीन अधिकारी प्रदीप दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा समेत और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को राज्य विधान परिषद के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया.
मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्रियों और दोनों मंत्रियों को आगामी 19 सितम्बर से पहले विधानमंडल के दोनों सदनों में से किसी एक का सदस्य बनना जरुरी है.
विधान परिषद की चार सीटें समाजवादी पार्टी के बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, सरोजनी अग्रवाल और डा. अशोक बाजपेयी तथा एक सीट बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे से खाली हुई है. इस्तीफे के बाद यह पांचों ही भाजपा में शामिल हो गये थे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यशवंत सिंह द्वारा खाली की गयी सीट पर जबकि उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने अशोक बाजपेई, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुक्कल नवाब, स्वतंत्र देव सिंह ने डा. सरोजनी अग्रवाल तथा मोहसिन रजा ने ठाकुर जयवीर सिंह द्वारा खाली गयी सीट पर नामांकन पत्र दाखिल किया है.
दुबे ने बताया कि इस चुनाव में विधानसभा के सदस्य मतदाता होते हैं. विधानसभा में भाजपा के 312 और उनके समर्थक दलों अपना दल के नौ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चार विधायक हैं. इस तरह भाजपा और उसके गठबंधन में शामिल विधायकों की संख्या 325 है.
भाजपा सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फूलपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. विधान परिषद में चुने जाने के बाद दोनों लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे.
डा. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह और मोहसिन रजा किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं. डा. शर्मा पहली बार किसी सदन के सदस्य बने है. डा. शर्मा दो बार लखनऊ के मेयर चुने जा चुके हैं, लेकिन विधानमंडल के दोनों सदनों या संसद का चुनाव अभी तक नहीं लड़ा है. मंत्री मोहसिन रजा भी पहली बार किसी सदन के सदस्य बनने जा रहे है. उनका निर्वाचन भी तय माना जा रहा है.
Tweet![]() |