Congress CWC Meeting Patna: पटना में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक शुरू, बिहार विधानसभा चुनाव और ‘वोट चोरी’ पर होगी चर्चा

Last Updated 24 Sep 2025 11:24:29 AM IST

Congress Party : बिहार में सीडब्ल्यूसी (CWC) की बैठक शुरू हो चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सदाकत आश्रम में झंडा फहराकर, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक का शुभारंभ किया।


कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति (CWC) की बैठक बुधवार को शुरू हुई, जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंत्रणा के साथ ही ‘वोट चोरी’ और कुछ अन्य विषयों से जुड़ी रणनीति पर चर्चा होगी।

आजाद भारत के इतिहास में पहली बार कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बिहार में हो रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित विस्तारित कार्य समिति की बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव जयराम रमेश, सचिन पायलट और कई अन्य नेता शामिल हैं।

विस्तारित कार्य समिति की बैठक में स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी की राज्य इकाइयों के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भी भाग लेते हैं।

बैठक आरंभ होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पार्टी का ध्वज फहराया और फिर पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान गया।

यह बैठक महागठबंधन के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत के मध्य और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद हो रही है।

राहुल गांधी की यात्रा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने और चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में सफल माना जा रहा है।

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
 

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment