सहारनपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मिली स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, मांगे एक करोड़

Last Updated 08 Sep 2017 01:40:43 AM IST

उतरप्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को धमकी भरा एक पत्र मिला है जिसमें स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है साथ ही स्टेशन अधीक्षक से एक करोड़ रुपये की मांग की गई है.


सहारनपुर रेलवे स्टेशन, उत्तरप्रदेश (फाइल फोटो)

धमकी भरे पत्र में लिखा है कि रूपये न देने पर खतौली जैसे हादसे की पुनरावृति करने और सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

धमकी भरे पत्र मिलने के बाद स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं, साथ ही इस मामले की रिपोर्ट जीआरपी मे दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.

एस पी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि सहारनपुर के रेलवे स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिह को डाक से एक धमकी भरा पत्र मिला है. दो पन्नों का यह पत्र लिखने वाले ने अपना नाम तासीन लिखा है. उसने पत्र मे एक करोड़ रुपये देने की मांग की है और मांग पूरी न करने पर सहारनपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है.

धमकी देने वाले ने अपना पता कोलकी रागण गांव बताया है. पुलिस ने इस गांव मे पहुचकर जब तासीन नाम के व्यक्ति से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि उसने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है. पत्र लिखने वाले ने खुद को खतौली रेल हादसे को अंजाम देने वाला बताया है.

पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये हैं और मामले की जांच कर रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment