एनआईए करे पत्रकार गौरी लंकेश हत्या की जांच : मायावती

Last Updated 07 Sep 2017 03:12:20 PM IST

मायावती ने कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू में हुयी जघन्य हत्या को प्रथम दृष्टया एक बड़ी साजिश का हिस्सा करार देते हुए साहित्यकारों की हत्याओं की जांच एन.आई.ए. (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) से कराने की माँग की है.


(फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कुछ-कुछ समय के अन्तराल पर लगातार हो रही इस प्रकार की जघन्य हत्याओं के मामलों में केवल निन्दा नहीं बल्कि केन्द्र सरकार को गंभीरता दिखानी होगी. इस मामले के साथ-साथ नरेन्द्र दाभोलकर, गोविन्द पनसारे और एम.एम. कलबुर्गी जैसे लेखकों एवं साहित्यकारों की हत्याओं की जांच एन.आई.ए. (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) से कराने की माँग की है.


वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर के पास हुई हत्या को अत्यन्त दु:खद एवं निन्दनीय बताते हुये मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में जारी एक बयान में कहा, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष विचारों वाले लेखकों, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों की जिस प्रकार से एक के बाद एक लगातार हत्या हो रही है, तथा विभिन्न प्रकार से अन्य लोगों को भी देश भर में आतंकित किया जा रहा है उसकी गंभीरता को समझते हुये केन्द्र सरकार को एनआईए से जांच करवानी चाहिए. प्रथम दृष्टया यह सभी मामले एक बड़ी साजिश का हिस्सा लगते हैं जिसके पीछे मजबूत लोगों का दिल, दिमाग एवं धन लगा हुआ है. 



इन हत्याओं के पीछे एक खास घातक पैटर्न पूरे देश को नजर आ रहा है, और देशहित में इन मामलों के प्रति केन्द्र एवं राज्य सरकारों को गंभीरता दिखानी चाहिये जो कि अब तक कहीं भी देखने को नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केन्द्र की सरकार कश्मीरी नेताओं की एनआईए जाँच करवा रही है, उसी प्रकार विभिन्न राज्यों में हो रही इस लोकतंत्र-विरोधी हत्याओं एवं इससे जुड़ी घटनाओं की भी एनआईए से जांच करवायी जानी चाहिये.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment