लखनऊ मेट्रो: पहले दिन ही आई खराबी, एक घंटे तक फंसे रहे लोग

Last Updated 06 Sep 2017 09:57:35 AM IST

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो की पहले ही दिन की यात्रा अच्‍छी नहीं रही. मंगलवार को पब्लिक लॉन्‍च के बाद, बुधवार सुबह आम लोगों के लिए शुरू हुई मेट्रो पहले दिन ही खराब हो गई.


लखनऊ मेट्रो (फाइल फोटो)

कृष्णानगर स्टेशन से चारबाग के लिये करीब आठ बजे रवाना हुई मेट्रो रेल मवैया स्टेशन के पास खराबी आने के कारण बड़ी संख्या में मुसाफिर करीब एक घंटे तक फंसे रहे.

लखनउ मेट्रो का कल उद्घाटन होने के बाद आज आम लोगों के लिये इसका संचालन शुरू किया गया. अपनी मेट्रो की पहली सवारी के लिये अलग-अलग स्टेशनों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सुबह चली पहली मेट्रो अभी कुछ ही दूर बढ़ी थी कि मवैया के पास उसमें तकनीकी खराबी आ गयी और वह वहीं खड़ी हो गयी. साथ ही उसकी लाइट तथा एयर कंडीशनर भी बंद हो गये.
    
गर्मी और उमस के बीच यात्री करीब एक घंटे तक ट्रेन में फंसे रहे. बाद में लखनउ मेट्रो रेल निगम (एलएमआरसी) की एक टीम मौके पर पहुंची और सबसे पीछे की बोगी का आपात द्वार खुलवाकर सभी यात्रियों को बाहर निकाला.
      
एलएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि मेट्रो रेल में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी थी. बाकी ट्रेनें समानान्तर लाइन पर चल रही हैं. मेट्रो रेल सूत्रों के अनुसार इसे वर्कशाप ले जाया जायेगा. वहां पूरी जांच करने के बाद ट्रैक पर लाया जायेगा.

एक दिन पहले मंगलवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चार डिब्बे की मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से चारबाग के लिए  मेट्रो की शुरुआत की गई थी. आज सुबह छह बजे से इसे आम लोगों की यात्रा के लिये खोला गया था.



इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मेट्रो के साथ ही लखनऊ महानगर के विकास के द्वार खुल गये हैं. उन्होंने प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए मेट्रोमैन ई-श्रीधरन को बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल, राज्यमंत्री भारत सरकार के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या समेत अन्य मंत्रियों ने भी मेट्रो रेल सेवा का आनंद लिया. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से मेट्रोमैन एलएमआरसी के प्रधान सलाहकार ई. श्रीधरन को विशेष धन्यवाद दिया था.

8.5 किमी के रूट पर होंगे 8 स्टेशन
इस रूट पर आठ स्टेशन होंगे. यह रूट साढ़े आठ किमी का होगा. इस दूरी के लिए  ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग में स्टेशन बनाए गए हैं. औसतन हर एक किमी पर एक मेट्रो स्टेशन है. मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. प्रथम चरण की रेलसेवा की स्पीड 40 से 45 किमी प्रतिघंटा रखी गयी है. यह दूरी 15 से 20 मिनट में तय हो जाएगी. हर स्टेशन पर ट्रेन 30 से 40 सेकेंड रुकेगी. जिन स्टेशन पर अधिक लोड होगा वहां 40 सेंकेड का स्टापेज होगा.

 

समयलाइव डेस्क/एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment