राम जन्मभूमि पर हो मंदिर निर्माण : रिजवी

Last Updated 03 Sep 2017 04:57:52 PM IST

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने रविवार को फिर कहा कि अयोध्या में विवादित श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिये जबकि मस्जिद बाहुल्य मुस्लिम इलाके में बनायी जानी चाहिये.


शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी (फाइल फोटो)

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी रविवार को लखनऊ में यूनीवार्ता से कहा कि उन्होने दिगम्बर अखाड़ा के महन्त सुरेश दास, निर्मोही अखाड़ा के महन्त बाबा भास्कर दास तथा हनुमानगढ़ी निर्वाणी अखाड़ा के पक्षकार धर्मदास से मिलकर विवादित श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये आपसी सुलह समझौते का प्रस्ताव रखा. सभी पक्षकारों ने इस समझौते का स्वागत किया और कहा कि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिये.
      
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा सुप्रीम कोर्ट में मैंने शपथ पत्र दाखिल करके कहा है कि विवादित जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिये जबकि मस्जिद उससे कुछ दूर मुस्लिम इलाके में बनायी जानी चाहिये. इस प्रस्ताव से राम जन्मभूमि के पक्षकारों ने भी सहयोग देने की बात की.


    
उन्होंने कहा कि अयोध्या में जितने भी मस्जिद बने हुए हैं वो मुस्लिम समुदाय के लिये पर्याप्त हैं और यह सारे मस्जिद हिन्दू के सहयोग से ही बने होंगे.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment