आम्रपाली पर धोखाधड़ी के आठ मुकदमे दर्ज

Last Updated 03 Sep 2017 04:03:32 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार के तीन मंत्री सतीश महाना, सुरेश खन्ना व सुरेश राणा के निर्देश पर छह बिल्डर्स के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 13 मामले दर्ज किये गये हैं.


आम्रपाली पर धोखाधड़ी के आठ मुकदमे दर्ज

जिसमें आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ 8 मामले, सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ एक, एल्पायन रियलटेक प्रा. लि. के खिलाफ एक, टुडे होम्स बिल्डर के खिलाफ एक, बीआरयूवाई लिमिटेड के खिलाफ एक तथा जेएनसी दि पार्क अवेन्यू के खिलाफ भी एक मामला दर्ज किया गया है.

आम्रपाली बिल्डर के सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हैं. लिहाजा बिसरख थाना क्षेत्र में आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ सात मामले दर्ज किये गये हैं. सभी मामले धारा 420 व अमानत में खयानत के तहत दर्ज किये गये हैं.

एक साथ आठ मामले दर्ज होने के बाद आम्रपाली बिल्डर की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. आम्रपाली ग्रुप के मालिक अनिल शर्मा व अन्य डायरेक्टर के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.

होम बायर्स ने बिल्डर्स के खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज करने की मांग की थी. होम बायर्स के आक्रोश को देखते हुए मंत्री समूह ने एसएसपी लव कुमार को तत्काल मामले दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिये थे. एसएसपी ने सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित थानों को भेजकर मामला दर्ज करने के आदेश दिये थे.

इसमें आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ बिसरख कोतवाली में सात तथा सेक्टर 49 में एक मामले दर्ज किये गये हैं. सुपरटेक बिल्डर पर बिसरख कोतवाली में एक और एल्पायन रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड पर सूरजपुर में एक मामला दर्ज किया गया है. बीआरयूवाई लिमिटेड के खिलाफ कासना कोतवाली में और टुडे होम बिल्डर पर एक्सप्रेस वे थाने में मामले दर्ज किए गए हैं.

जेएन सी दि पार्क अवेन्यू बिल्डर पर कोतवाली फेज-3 और आम्रपाली बिल्डर पर आम्रपाली लेजर वैली, आम्रपाली रिवर्स, आम्रपाली ड्रीम वैली, आम्रपाली गोल्फ होम्स, आम्रपाली सैक्ट बरोना, आम्रपाली लेजर पार्क, आम्रपाली सन सन्चूरियन व आम्रपाली सिलोकोन सिटी के निवेशकों ने मामला दर्ज कराया है.

समयलाईव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment