गाजियाबाद में भाजपा नेता गजेन्द्र भाटी की गोली मारकर हत्या

Last Updated 03 Sep 2017 03:55:14 AM IST

गाजियाबाद जिले के थाना खोड़ा इलाके में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई जबर्दस्त फायरिंग में एक भाजपा नेता की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया.


भाजपा नेता गजेन्द्र भाटी (फाइल फोटो)

 नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे थाना खोड़ा इलाके में दो पक्षों में आपसी झगड़े के बाद गोलीबारी शुरू हो गई.

गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. घायल को मेट्रो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतक का नाम गजेन्द्र भाटी है, जबकि घायल का नाम बलवीर चौहान है.

पुलिस ने बताया मृतक भाजपा का नेता है और वह नगर पालिका चुनाव की तैयारी कर रहा था.

पुलिस इस घटना को राजनीतिक रंजिश से जुड़ा मान रही है. पुलिस अभी भी मौके पर तैनात हैं.

घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस अभी तक हमलावरों का सुराग नहीं लगा पाई है.\

रंजिश का कारण पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment