आर्थिक विकास से ही देश बनेगा महाशक्ति: योगी

Last Updated 31 Aug 2017 04:53:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आर्थिक विकास से ही भारत दुनिया की महाशक्ति बनेगा.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कैलाश मानसरोवर भवन का शिलान्यास करने के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. इसके विकसित होते ही देश विकास की दौड़ में आगे बढ़ेगा. आर्थिक विकास से देश दुनिया की महाशक्ति बनेगा.
        
उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को विकसित किया जा रहा है. प्रदेश के कुशीनगर में बौद्ध सर्किट तथा गढ़मुक्तेश्वर का विकास किया जा रहा है. हर साल 12 से 15 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं. प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनायें हैं.
       
उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया कार्यक्रम में धर्मस्थल जोड़ने के लिए अयोध्या में रामायण, मथुरा में कृष्णा सर्किट विकसित किया जा रहा है. योगी ने कहा कि सभी पर्यटन स्थलों तथा  धर्म स्थलों को आपस में जोड़ा जायेगा.


       
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसानों का 93 प्रतिशत भुगतान किया गया है. नये सत्र से पहले किसानों के खाते में 100 प्रतिशत भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा.
       
उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति ऋण मोचन योजना से बेहतर होगी. इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल फीस की समस्या के लिये कमेटी गठित की जायेगी. किसी भी स्कूल को ज्यादा फीस लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment