रोजगार से जुड़ेगा पर्यटन

Last Updated 01 Sep 2017 02:11:05 AM IST

‘उत्तर प्रदेश में पर्यटन उद्योग के बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं. ईको पर्यटन की भी विशाल संभावना है. पर्यटन को रोजगार से जोड़ा जाएगा.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

देश में लगने वाले कुंभ के मेलों में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालु एकत्र होते हैं. कुंभ में आने वाली यह भीड़ उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं को पुष्ट करती है.

मथुरा, अयोध्या, काशी, शुक्रताल, शाकुम्भरी देवी, गढ़ सभी स्थानों पर इतने धार्मिक पर्यटक आ सकते हैं.

गाजियाबाद में बनने वाला कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन ऋषि परंपरा का प्रतीक और धार्मिक पर्यटन व कांवड़ यात्रा के लिए सभी सुविधाएं देने वाला होगा. जहां भी पाखंड हो उसे खत्म करना होगा.’

ये बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कविनगर में ‘नया भारत मंथन’ के तहत आयोजित ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम के दौरान मंच से कहीं. वैसे मुख्यमंत्री 12.30 बजे कविनगर कार्यक्रम स्थल मंच पर पहुंचे थे.

इस अवसर पर उन्होंने इंदिरापुरम में प्रस्तावित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का शिलान्यास भी किया. सीएम बनने के बाद योगी पहली बार गाजियाबाद आए थे.

कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समस्याओं का समाधान करने के लिए होती है, परेशान करने के लिए नहीं.

समयलाईव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment