शिक्षिका ने मासूम को मारे 40 थप्पड़

Last Updated 01 Sep 2017 04:27:26 AM IST

लखनऊ में एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने तीसरी कक्षा के छात्र को कथित रूप से हाजिरी नहीं देने पर लगभग 40 बार बेदर्दी से थप्पड़ जड़ दिया.


शिक्षिका ने मासूम को मारे 40 थप्पड़

शिक्षिका के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है.  बच्चे को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

बच्चे ने बताया कि हाजिरी लेने के समय वह ड्राइंग बना रहा था, इसलिए प्रेजेंट नहीं बोला सका था. बुधवार को स्कूल से घर लौटने पर छात्र के माता-पिता ने उसके चेहरे पर सूजन देखी.

उन्होंने जब छात्र के दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि क्लास टीचर ने उसको बुरी तरह पीटा. माता-पिता प्रिंसिपल से मिले.

उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो सचाई सामने आई.

शिक्षिका की यह हरकत सामने आने के बाद प्रिंसिपल ने शिक्षिका को तलब किया तो शिक्षिका ने अपने कृत्य के लिये उनसे माफी मांगी.

बच्चे के पिता प्रवेन्द्र गुप्ता की शिकायत पर आज पीजीआई थाने में मामला दर्ज किया गया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment