लखनऊ मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी शार्प शूटर सुनील शर्मा ढ़ेर
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में आज तड़के पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी शार्प शूटर सुनील शर्मा मार गया जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा.
![]() लखनऊ मुठभेड़ में इनामी बदमाश ढ़ेर |
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने ‘’यूनीवार्ता‘’को बताया कि गोमतीनगर विस्तार इलाके में स्टेडियम के पास तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ में सलीम-सोहराब गिरोह का शार्प शूटर सुनील शर्मा मारा गया जबकि उसका एक साथी फरार हो गया.
उन्होंने बताया कि यह अपराधी एक माह पहले पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. यह मूल रुप से बिहार के सिवान का रहने वाला था और लखनऊ के चिनहट इलाके में रहता था.
उन्होंने बताया कि सुनील शर्मा के पास से दो पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं. यह व्यापारियों से जबरन वसूली करता था जिससे इसका काफी खौफ था. यह सभासद पप्पू पाण्डे की हत्या में भी वांछित था. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि इसके खिलाफ छह से अधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी. इसकी गिरफ्तार पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस इसके फरार साथी की तलाश कर रही है.
| Tweet![]() |