गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मासूमों की मौत का सिलसिला जारी

Last Updated 30 Aug 2017 12:40:39 PM IST

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मासूमों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है.


गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मासूमों की मौत का सिलसिला जारी

यहां एक बार फिर से 48 घंटे में 42 मौतों से हड़कंप मच गया है.
27 अगस्त की रात 12 बजे से 28 अगस्त की रात 12 बजे के बीच एनआईसीयू में 10 मौत,जनरल पीडिया में 15 मौत,जबकि 7 मौत एईएस में हुई हैं.
फिलहाल अभी मौत की वजह सामने नहीं आ सकी है.
आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त की शुरूआत में गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में भी 20 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी जसिके पीछे ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने का आरोप लगा था.


वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पी के सिंह का कहना है कि जो बच्चे हमारे पास आ रहे हैं,वो मुश्किल से डेढ़ से 2 घंटे ही जिंदा रह पाते हैं जिससे हमारे पास  उनके लिए कुछ करने का समय ही नहीं बचता है.
साथ ही मेडिकल कॉलेज में मरीजों का आंकड़ा बहुत अधिक है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.वर्तमान समय में 344 पेशेंट मेडिकल कॉलेज में ऑन बेड हैं.

नेहा अवस्थी/समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment