UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘विश्व शांति दिवस’ की दी शुभकामनाएं

Last Updated 21 Sep 2025 12:02:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘विश्व शांति दिवस’ की प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर एक पोस्ट में कहा, “प्रदेश वासियों को 'विश्व शांति दिवस' की हार्दिक शुभकामनायें।’’

योगी ने कहा, ‘‘वैश्विक शांति और मानवता की उन्नति 'वसुधैव कुटुंबकम' के सनातन आदर्श में निहित है, जो संघर्षों से समाधान की ओर ले जाता है।”

उन्होंने कहा, ‘‘आइए, इस मंत्र को आत्मसात कर हम सहयोग, सद्भावना और समरसता से युक्त समाज गढ़ने का संकल्प लें।”

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment