उत्तर प्रदेश: वीडियो में देखें कैसे छेडखानी का विरोध किया तो दबंगों ने हाथ ही काट दिया

Last Updated 24 Aug 2017 11:47:01 AM IST

उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में छेडखानी का विरोध करने पर एक लडकी का हाथ काट दिया गया.


फाइल फोटो

पुलिस ने आज बताया कि छेडखानी का विरोध कर रही एक लडकी का दबंगों ने हाथ ही काट दिया. लडकी को अक्सर परेशान किया जा रहा था. उसने इसकी शिकायत भी की थी.
     
उधर, इस घटना को लेकर राजनीति शुरु हो गयी है. कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह ने कटाक्ष किया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘रामराज’ यही है. अपराध बढ रहे हैं लेकिन सरकार खामोश है.


     
भाजपा के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कांग्रेस के आरोप को निराधार बताया और कहा कि लखीमपुर की घटना में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. सरकार की मंशा साफ है.

भाजपा सरकार कानून का राज स्थापित करने के लिये कोई कसर नहीं छोडेगी. लखीमपुर की घटना पर सख्त कार्रवाई कर सरकार अपराधियों को संदेश भी देगी. 

देखें वीडियो

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment