गोरखपुर में बच्चों की मृत्यु की गाज गिरी अपर मुख्य सचिव पर

Last Updated 22 Aug 2017 08:44:16 PM IST

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में हाल ही में बच्चों की हुयी मृत्यु की गाज मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव अनीता जैन भटनागर पर भी गिरी.


(फाइल फोटो)

श्रीमती भटनागर को चिकित्सा शिक्षा विभाग से हटाकर उन्हें महानिदेशक (डीजी) प्रशिक्षण बना दिया गया. चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार रजनीश दुबे को सौंपा गया है. सरकार ने गोरखपुर कांड के सम्बंध में मुख्य सचिव राजीव कुमार की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया.


      
गौरतलब है कि इससे पहले मेडिकल कालेज के प्रिसिंपल डा. आर के मिश्रा उनकी पत्नी डा. पूर्णिमा शुक्ला को निलम्बित किया जा चुका है. इंसेफ्लाइटिस वार्ड के प्रभारी डा. कफील अहमद को हटा दिया गया था. जिलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में डा. सतीश पर भी उंगली उठायी थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment