पिकनिक मनाने नहीं रोजी रोटी बचाने आये हैं शिक्षामित्र : अखिलेश

Last Updated 21 Aug 2017 07:26:46 PM IST

शिक्षामित्रों के प्रति सहानुभूति जताने के इरादे से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में लाखों शिक्षामित्र पिकनिक मनाने के लिये नहीं बल्कि अपनी रोजी रोटी को बचाने की खातिर सोमवार को एकत्र हुये हैं.


(फाइल फोटो)

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया लखनऊ में लाखों शिक्षामित्र अपने परिवार के भरण-पोषण और अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं, पिकनिक के लिए नहीं. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा पीड़ा उन्हीं को होती है जिनकी रोटी छिनती है.
      
उच्चतम न्यायालय में समायोजन संबंधी याचिका निरस्त होने के बाद शिक्षामित्रों ने राज्य सरकार के कड़े रूख के बावजूद सोमवार को लखनऊ में प्रदर्शन किया था. लक्ष्मण मेला पार्क में बड़ी तादाद में इकट्ठा हुये शिक्षामित्रों का कहना था कि सरकार उनकी समस्यायों का समाधान खोजने में विफल साबित हुयी है.


      
गौरतलब है कि गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में मासूम बच्चों की मृत्यु के बाद सूबे की राजनीति में उबाल आ गया था. विपक्षी पार्टियों ने एक के बाद एक मेडिकल कालेज का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा था कि गोरखपुर को विपक्षी दलों का पिकनिक स्पाट नहीं बनने दिया जायेगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment