मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने पर सपा नेताओं पर मामला दर्ज
रास्ता रोककर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने के मामले में समाजवादी पार्टी के 11 नेताओं के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में मामला दर्ज हुआ है. यह मामला थाना पुलिस की तरफ से दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी नेताओं को गिरफ्तार करने के बाद थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया.
![]() (फाइल फोटो) |
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि गुरूवार की शाम को अट्टा पीर के पास सपा नेता सुनील चैधरी, अनिल पंडित, विनोद यादव, मोनू खारी, बीर सिंह यादव, भरत यादव, मांगेराम, रामआसरे गुप्ता, विकास यादव, बीरपाल अवाना आदि रास्ता रोककर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक रहे थे.
पुतला फूंकने पर सपा नेताओं के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में वरिष्ठ उप निरीक्षक हंसराज भदौरिया ने धारा 341 व 6 उत्तर प्रदेश प्रोवनशियन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया. सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. मामला जमानती होने की वजह से उन्हें थाने से जमानत दे दी गयी.
| Tweet![]() |