सैकड़ों समर्थकों के साथ राजबब्बर पुलिस हिरासत में

Last Updated 16 Aug 2017 06:44:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित मेडिकल कालेज में हाल ही में दिमांगी बुखार से मरे बच्चों के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर को मंगलवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया गया.


उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर (फाइल फोटो)

बब्बर ने हिरासत में लिये जाने के बाद कहा कि राज्य सरकार मामले को दबाना चाहती है. दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. मासूमों के जान की कीमत सरकार को अदा करनी ही पड़ेगी.
      
उन्होंने कहा कि आक्सीजन की आपूर्ति ठप होना मामूली घटना नहीं है. एक प्रिंसिपल को निलम्बित कर देने से सरकार जवाबदेही से नहीं बच सकती. इन्सेफेलाइटिस वार्ड के प्रभारी डा0 कफील अहमद को हटाना कोई कार्रवाई नहीं है.


      
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में आपराधिक धाराओं में रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए. हत्या के आरोप में दोषियों को जेल भेजा जाना चाहिए. कांग्रेस इस मामले को सड़क से संसद तक लड़ेगी.
      
हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने थोड़ी देर में बब्बर और उनके समर्थकों को छोड़ दिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment