गोरखपुर हादसा: मेडिकल कालेज में धरना प्रदर्शन शुरू

Last Updated 12 Aug 2017 12:00:35 PM IST

बाबा राघवदास मेडिकल कालेज स्थित नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों की मौत के मामले पर विभिन्न सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल आज मेडिकल कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.


मेडिकल कालेज में धरना प्रदर्शन (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेडिकल कालेज पहुंच गये हैं.
  
प्रदर्शन कर रहे लोगों में सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं. प्रदर्शनकारी उक्त घटना में सम्मिलित चिकित्सक, प्रधानाचार्य और अधीक्षक पर हत्या का मामला दर्ज करके इन सबकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वे मृतक बच्चों के परिवारों को 20-20  लाख रपये का मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं.
  
जिला प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मेडिकल कालेज परिसर में तैनात कर दिया है. मेडिकल कालेज पहुंचने वाले कांग्रेस के नेताओं में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर शामिल हैं.
  
गौरतलब है कि जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने कल बताया था कि मेडिकल कालेज में पिछले 48 घंटे में 30 बच्चों की मौत हो गयी थी लेकिन उन्होंने बच्चों की मौत का कारण नही बताया था .

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment