आजमगढ़ पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश और एएसपी घायल

Last Updated 19 Jul 2017 09:16:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान दिल्ली में आतंक का पर्याय बने एक लाख रूपये के ईनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया.


फाइल फोटो

मुठभेड़ में बदमाश के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप भी घायल हो गये. 
      
पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि  काल  देर रात निजामाबाद क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी प्रदीप यादव जिला मुख्यालय से अपने घर वापस लौट रहा था. करीब 11 बजे वह जैसे ही भदुली पुल को पार किया सामने दो लोगों ने उसे तमंचे के बल पर रोका और उसकी बाइक और पर्स लूट कर फरार हो गये. घटना की सूचना उसने 100 नम्बर को दी. सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ  लुटेरों की तलाश में जुट गयी.
      
उन्होंने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे नगर कोतवाली के बाइपास पर जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया वे  पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग गये. कन्ट्रोल रूम को सूचना देने के साथ पुलिस ने लुटेरो का पीछा करना शुरू कर दिया.

इसी बीच सामने से पुलिस वाहन को आता देख बदमाशों ने तमसा नदी के राजघाट स्थित बागलखराव पुल के पास अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस का सामना करने लगे. इस मुठभेड़  में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया.
        
मुठभेड़ के दौरान श्री साहनी के बुलेट प्रुफ जैकेट में गोली फंसने से वे बाल-बाल बच गये जबकि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह घायल हो गये. जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. उसके बाद श्री सिंह को  बेहतर उपचार के लिए निजी चिकित्सालय के हायर सेन्टर में भर्ती कराया गया. वही घायल बदमाश को पहले जिला चिकित्सालय और बाद में उसे वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया.

सहानी ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान सागर उर्फ भीम निवासी उदयपुर बरदह जिला आजमगढ के रूप में हुई. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, कारतूस, लूट की मोटरसाइकिल और , एटीमकार्ड, पर्स बरामद कर लिया.  


      
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सागर उर्फ भीम काफी खतरनाक किस्म का राष्ट्रीय अपराधी है. उस पर लूट, हत्या और डकैती के 38 मामले दर्ज है. इनमें से अधिकतर मामले दिल्ली मे ही दर्ज है. दिल्ली पुलिस ने इस पर एक लाख का ईनाम भी घोषित कर रखा है.

घायल बदमाश सागर और उसके एक साथी को बरदह पुलिस ने 17 जुलाई की रात को लूट के ज्वैलरी समेत गिरफतार कर 18 जुलाई को पेशी के लिए कोर्ट ला रही थी इसी दौरान इसने लघुशंका के बहाने पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गया.
      
फरार होने के बाद इसने अपने एक साथी राकेश पासी की सहायता से हथकड़ी को किसी स्थान पर काट कर निकाल दिया. और देर रात लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहा था. जिसके बाद पुलिस के साथ इसकी मुठभेड़ हो गयी.

इस मुठभेड़ में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण घायल हुए हैं उनका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है. इसके फरार साथी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने जल्द ही उसे गिरफतार कर लेने का दावा किया है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment