उत्तर प्रदेश सरकार ने किया 32 और आईएएस अधिकारियों का तबादला

Last Updated 29 Jun 2017 05:19:47 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के मुख्य सचिव समेत चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला करने के बाद राज्य के प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों समेत 32 अन्य अफसरों का तबादला किया तथा आठ के प्रभार में बदलाव कर दिया.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

इनमें पूर्ववर्ती सरकार में काफी प्रभावशाली माने जाने वाले कई वे अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें हाल में उनके पद से हटाया गया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूचना विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटाए गए नवनीत कुमार सहगल को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में इसी पद पर तैनाती मिली है. सहगल पूर्ववर्ती सपा सरकार में सत्ता के काफी करीबी अफसर माने जाते थे.

इसके अलावा पिछली सरकार में काफी प्रभावशाली अधिकारी मानी जाने वाली अनीता सिंह को समग्र ग्राम्य विकास विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे गुरदीप सिंह को राजस्व परिषद लखनऊ का सदस्य बनाया गया है.

सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक कुमार को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम एवं पारेषण निगम के पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग का प्रमुख सचिव तथा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड तथा जल विद्युत निगम के अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा है.

अधिकारी विशाल चौहान को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम के पद के के प्रबंध निदेशक पद से मुक्त करते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निगम लिमिटेड तथा जल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक एवं उर्जा विभाग के सचिव के पद पर यथावत बनाए रखा गया है.

राज्य पोषण मिशन के महानिदेशक तथा नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव कामरान रिजवी को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा पारेषण निगम का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बनाया गया है.

आबकारी तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक त्रिवेदी को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पद के अपर मुख्य सचिव पद से मुक्त करते हुए आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर बरकरार रखा गया है. साथ ही उन्हें नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

दिल्ली से प्रतिनियुक्ति से लौटे संजय भूसरेड्डी को चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. साथ ही उन्हें गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

वरिष्ठ अफसर पीके महांति को हथकरघा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उत्तर प्रदेश के आयुक्त एवं निदेशक पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें कानपुर के मंडलायुक्त तथा श्रमायुक्त पद पर बरकरार रखा गया है.

सपा सरकार में काफी चर्चित रहे अधिकारी रमारमण को हथकरघा हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कानपुर नगर का आयुक्त एवं निदेशक बनाया गया है. श्रम एवं सेवायोजन विभाग के विशेष सचिव राजू शर्मा को इसी पद पर लोक निर्माण विभाग में तैनाती दी गई है.

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड उत्तर प्रदेश के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है. विधिक माप विज्ञान विभाग के नियंत्रक अविनाश कृष्ण सिंह को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनकी जगह पर उत्तर प्रदेश खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम के प्रबंध निदेशक राम मनोहर मिश्र को तैनात किया गया है.

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक आनंद कुमार सिंह को राजस्व विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र कुमार सिंह को बाल विकास एवं पुष्टाहार का निदेशक बनाया गया है.



लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के सचिव अटल कुमार राय को नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है. सिंचाई,  जल संसाधन एवं परती भूमि विकास विभाग की विशेष सचिव कनक त्रिपाठी को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

सहकारिता विभाग के विशेष सचिव सीताराम यादव को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.इसके अलावा खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव बालकृष्ण त्रिपाठी को ग्रेटर नोएडा का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है.

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक नितिन बंसल को वाराणसी नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. बांदा के जिलाधिकारी डॉक्टर सरोज कुमार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का निदेशक नियुक्त किया गया है.

आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह को बांदा के जिलाधिकारी के तौर पर नई नियुक्ति दी गई है. बरेली के जिलाधिकारी पिंकी जोवेल को अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

राज्य सूचना आयोग के सचिव राघवेंद्र विक्म सिंह को बरेली के जिलाधिकारी पद पर भेजा गया है स्टांप एवं पंजीयन मुख्यालय लखनउ के अपर महानिरीक्षक उदयवीर सिंह यादव को राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है. स्टांप एवं पंजीयन विभाग के प्रमुख सचिव अनिल कुमार को सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योग तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग का प्रमुख सचिव पद दिया गया है.

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार को वर्तमान पद के साथ स्टांप एवं पंजीयन विभाग के प्रमुख सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

राज प्रताप सिंह को राजस्व परिषद लखनउ के सदस्य के पद से मुक्त करते हुए उन्हें भूतत्व एवं खनिकर्म तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर बरकरार रखा गया है. साथ ही उन्हें पिकअप के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव संजीव सरन को वाह्य सहायतित परियोजना विभाग के अपर मुख्य सचिव पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए वन एवं पर्यावरण तथा आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर बरकरार रखा गया है.

तैनाती की प्रतीक्षा कर रही अवसर डिंपल वर्मा को वाह्य सहायतित परियोजना विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. इसके अलावा प्रतीक्षारत अधिकारियों अमित कुमार घोष सत्येंद्र सिंह तथा विजय कुमार यादव को क्मश: पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सचिव,  राष्ट्रीय एकीकरण विभाग का विशेष सचिव तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

संभल के जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में विशेष सचिव के पद पर नयी तैनाती दी गई है.  इसके अलावा गृह विभाग के विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह द्वितीय को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है.

अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग के विशेष सचिव वैभव श्रीवास्तव को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बस्ती की मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है.

आयुष विभाग में तैनात सचिव सुधीर कुमार दीक्षित को आजमगढ़ का मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव अनीता भटनागर जैन को आयुष विभाग के अपर मुख्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment