बारिश के बीच योग करने से 21 बच्चे हुए बीमार

Last Updated 21 Jun 2017 03:32:08 PM IST

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर योग करने के बाद 21 बच्चों की तबीयत खराब हो गयी.


(फाइल फोटो)

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लखनऊ में बताया बारिश और हवा के कारण सर्दी लगने से 21 बच्चे बीमार हो गये. उनमें से कुछ का रमाबाई अम्बेडकर मैदान में बने अस्थायी अस्पताल में इलाज किया गया. बाद में सभी को लोकबंधु अस्पताल लाकर भर्ती किया गया. वहां दो-तीन घंटे तक उन्हें डाक्टर की निगरानी में रखा गया. तबीयत ठीक होने पर सभी को छुट्टी दे दी गयी. 

मालूम हो कि अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री के कार्यक्म में शिरकत करने के इच्छुक लोगों को रात दो बजे से मैदान में दाखिल कराने की व्यवस्था थी. बड़ी संख्या में लोग पहुंच भी गये थे. तड़के करीब चार बजे तेज बारिश होने और ठंडी हवा चलने से लोगों को परेशानी हुई.



प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कार्यक्रम स्थल पर ही आठ बिस्तरों का एक अस्थायी अस्पताल बनाया था. इसके अलावा 24 एम्बुलेंस तथा 20 स्ट्रेचर भी उपलब्ध कराये गये थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment