.. जब मोदी ने मुलायम को पास बुलाया

Last Updated 21 Jun 2017 04:01:22 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर आयोजित ‘डिनर डिप्लोमेसी’ में ‘योग से पहले जोड़’ दिखा.


मोदी के साथ कानाफूसी करते मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
डिनर डिप्लोमेसी में प्रधानमंत्री श्री मोदी सपा संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को सबसे ज्यादा तरजीह देते दिखे. हालांकि इस डिनर में पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वे दोनों नहीं आये.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डिनर में निर्धारित समय से पहले ही समाजवादी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पहुंच गये. श्री यादव ने योगी के आवास पर उपस्थित भाजपा नेताओं से मिलकर हालचाल ले ही रहे थे, तभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यपाल राम नाईक भी पहुंच गये. श्री मोदी जैसे ही सीएम आवास पर पहुंचे तो उन्होंने वहां विभिन्न टेबल पर बैठे उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, केशव मौर्या, भाजपा के पूर्व सांसद लालजी टंडन, मंत्री आशुतोष टंडन, मंत्री स्वाती सिंह के अलावा लखनऊ के विधायकगण व संघ के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से जाकर बारी-बारी से मुलाकात की. 

प्रधानमंत्री घूम-घूम कर विभिन्न टेबल पर बैठे मंत्रियों, विधायकों व संघ के पदाधिकारियों से हाथ जोड़कर मिलते और हालचाल पूछते आगे बढ़ते गये. वहां उपस्थित अतिथियों का हालचाल लेने के बाद प्रधानमंत्री सीधे मुलायम सिंह यादव के बगल में जाकर बैठ गये. प्रधानमंत्री श्री मोदी जैसे ही मुलायम के बगल में बैठे तो एक-एक कर उनके बगल में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद सभापति डा. रमेश यादव, विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलीप बाबा साहब भोसले भी आकर बैठ गये.
प्रधानमंत्री के साथ बैठे अतिथिगणों के समक्ष विशेष रूप से तैयार लच्छा पराठा, सादी रोटी, नान रोटी, चावल, पुलाव और दो तरह की दालें परोसी गयीं. इसके अलावा सब्जी में भिन्डी, बैगन, सूखे आलू, रसेदार पनीर, मटर बीन, पालक कार्न, कढ़ी और विशेष रूप से तैयार गुजराती खिचड़ी तथा आम की खीर भी परोसी गयी. डिनर के बाद अतिथियों के लिए जलेबी और रसगुल्ले का विशेष इंतजाम था. 

कलानिधि मिश्र
समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment