योगी सरकार के कई मंत्रियों की मोदी के साथ योग करने की हसरत रह जाएगी अधूरी

Last Updated 18 Jun 2017 01:32:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कई वरिष्ठ मांत्रियों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आगामी 21 जून को योग करने की हसरत अधूरी रह जायेगी.


(फाइल फोटो)

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रमाबाई अम्बेडकर मैदान में करीब 50 हजार लोगों के साथ योग करेंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे, लेकिन उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों की श्री मोदी के साथ योग करने की हसरत अधूरी रह जायेगी. 
     
कार्यक्रम के अनुसार मंत्रियों को उन जिलों में योग करना होगा, जहां के वे प्रभारी होंगे. जो मंत्री प्रभारी नहीं बनाये गये हैं, उन्हें अपने क्षेत्र या पैतृक जिलों में रहने के लिये कहा गया है. योगी मात्रिमंडल में मुख्यमंत्री को लेकर 47 मंत्री हैं.

मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा,  मैं तो चाहता था कि अपने नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ लखनऊ में योग दिवस मनाऊं. उनके साथ योग करुं, लेकिन पार्टी के निर्देशानुसार अब जिस जिले का प्रभारी हूं वहां जाना ही पड़ेगा.

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस वर्ष श्री मोदी लखनऊ में योग करेंगे. इसके पहले वह योग दिवस पर चंडीगढ और दिल्ली में योग कर चुके हैं. श्री मोदी 20 जून की शाम ही यहां आ जायेंगे और अगले दिन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिये रमाबाई अम्बेडकर मैदान को अभेद्य दुर्ग में परिवर्तित किया जा रहा है. योग कार्यक्रम के दौरान वर्षा होने की संभावना को देखते हुए भी इंतजाम किये जा रहे हैं.
       
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रधानमंत्री के दौरे के लिये की जा रही तैयारियों पर बारीक नजर रखे हुये हैं. उन्होंने कल शाम पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह से विस्तृत बात की. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पूर्वाभ्यास मुख्यमंत्री की अगुआई में कल रमाबाई अंबेडकर मैदान पर प्रस्तावित है.
        
श्री मोदी करीब 15 घंटे लखनऊ में रहेंगे. रात्रि विश्राम वह राजभवन में करेंगे. लखनऊ प्रवास के दौरान वह विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे. पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) हरिराम शर्मा के अनुसार प्रधानमंत्री की सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

श्री मोदी की सुरक्षा के लिये 10 कंपनी केन्द्रीय बल, 25 कंपनी पीएसी के अलावा आतंकवादी निरोधक दस्ते के कमांडो लगाये गये हैं. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक स्तर के 26 अधिकारी, 51 पुलिस उपाधीक्षक,137 क्षेाधिकारी, 224 निरीक्षक, 992 उपनिरीक्षक, 162 महिला पुलिस उपनिरीक्षक, 3700 कांसटेबल, 480 महिला कांसटेबल और 300 यातायात पुलिसकर्मी मौजूद होंगे.
       
उन्होंने बताया कि रमाबाई अंबेडकर मैदान के इर्द गिर्द अवांछनीय तत्वों पर निगाह रखने और भीड को नियांत्रित करने के लिये 400 सीसीटीवी लगाये गये है. केन्द्रीय खुफिया संगठनों ने योग कार्यक्रम के दौरान आतंकवादी संगठनो द्वारा गडबडी किये जाने की आशंका जतायी गयी है.
       
इस बीच, लखनऊ जिला प्रशासन के अनुसार योग दिवस के कार्यक्रम में रमाबाई अंबेडकर मैदान आने वाले प्रतिभागियों को प्रवेश दो बजे रात से ही देना शुरु कर दिया जायेगा. राजधानी के 11 मुख्य पाकरे में एलईडी टीवी लगाये जा रहे हैं जहां लोग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे और श्री मोदी के संग दूर बैठ कर भी योग कर सकते हैं.

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 20 जून को प्रधानमंत्री का विशेष विमान दिल्ली से 1550 बजे लखनऊ के लिये उडान भरेगा और शाम 1640 बजे अमौसी हवाई अड्डे पर उतरेगा. अमौसी से श्री मोदी हेलीकाप्टर के जरिये सीडीआरआई के लिये कूच करेंगे.

सीडीआरआई में करीब 40 मिनट के प्रवास के दौरान वह नयी इमारत का उदघाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला पास ही में स्थित अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर रूख करेगा.
       
एकटीयू में श्री मोदी नये भवन और पुस्तकालय का उदघाटन करेंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे. वह लखनऊ कानपुर 400 केवी पारेषण लाइन को समर्पित करेंगे. इसके अलावा श्री मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थियों को स्वामित्व पा सौंपेगे.

एकटीयू से निकलने के बाद श्री मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी बंगले जायेंगे जहां उनके रात्रि भोज की व्यवस्था की जा रही है. रात्रि विश्राम के लिये वह चंद कदम की दूरी पर राजभवन चले जायेंगे. 
        
अगली सुबह 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री सुबह छह बजकर तीस मिनट पर रमाबाई अंबेडकर मैदान पहुंचेगे. मैदान मे वह करीब 80 मिनट तक योगाभ्यास करेंगे. इस मौके पर मैदान पर करीब 55 हजार लोगों के योग करने की व्यवस्था की गयी है. योग शिविर में हिस्सा लेने के बाद श्री मोदी 0750 बजे विशेष विमान से दिल्ली लौट जायेंगे.
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment