VIDEO : नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे की BSP से छुट्टी, पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप
बसपा के वरिष्ठ नेता और महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल को आज पार्टी से बाहर निकाल दिया गया.
![]() नसीमुद्दीन सिद्दीकी की BSP से छुट्टी (फाइल फोटो) |
नसीमुद्दीन को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
सतीश चंद्र मिश्र ने लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सिद्दीकी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. दोनों पार्टी की छवि खराब कर रहे थे जिसके चलते यह कदम उठाया गया.
उन्होंने कहा कि सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान पार्टी के नाम पर लोगों से पैसे लिए, जिसके चलते पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा.
मिश्र ने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सिद्दीकी और उनके बेटे को पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त करने के साथ-साथ पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया गया.
सिद्दीकी को हाल ही में पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी के पद से भी हटा दिया गया था.
| Tweet![]() |