CM योगी का मेरठ दौरा , कानून हाथ में न लेने की अपील
मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी के पहले दौरे पर आज मेरठ पहुंचे. उन्होंने कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने की अपील की.
![]() (फाइल फोटो) |
मंगलवार को योगी मेरठ पहुंचकर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया ...साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल की .सीएम बनने के बाद योगी का ये पहला मेरठ दौरा है.
जिसके बाद सीएम योगी ने भैंसाली मैदान में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एक जनसभा को भी संबोधित किया.
उन्होंने साफ कहा कि यूपी में सबका साथ सबका विकास एजेंडे पर काम हो रहा है तो जाति और मजहब से ऊपर उठकर सोचें.
योगी ने कहा कि यूपी में बड़ा राजनितिक बदलाव हुआ है और अब सिस्टम बदलने की जरूरत है.
जनसभा में योगी ने लोगों से कानून व्यवस्था को अपने हाथों में न लेने की अपील भी है.साथ ही कहा है कि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वहां की मलिन बस्तियों का दौरा किया,साथ ही मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण भी करेंगे. जहां वे दलित बस्ती में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान को आगे बढ़ाएंगे.
सीएम के दौरे को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गयी है.सीएम भैंसाली मैदान में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.
शहीद स्मारक स्थल पर भी सीएम योगी का कार्यक्रम है.
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ मेरठ के आयुक्त कार्यकाल में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
इस मौके पर सीएम के साथ केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान,राज्यमंत्री सुरेश राणा भी मौजूद रहे.
| Tweet![]() |