नासमझी ने सपा को 47 पर सिमटाया : शिवपाल
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कुछ लोगों की नासमझी के चलते ही सपा 230 से 47 सीटों पर सिमट गयी. एक सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की रूपरेखा तैयार हो गयी है, नेता जी ही इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.
![]() सपा नेता शिवपाल सिंह यादव (file photo) |
एक निजी कार्यक्रम में आये शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की रूपरेखा तैयार हो गयी है. जल्द ही इसका गठन हो जायेगा. श्री यादव ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव ही इस मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की नासमझी के चलते समाजवादी पार्टी का विधानसभा चुनाव में यह हश्र हुआ कि पार्टी 230 सीटों से 47 सीटों पर सिमट गयी है. मुलायम सिंह यादव द्वारा नये मोर्चा गठन को लेकर शिवपाल से बात न होने की बात कहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बात हुयी है, कल भी और आज भी. सारी बात तय हो चुकी है.
सामाजिक न्याय की बात करने वाले सभी समाजवादियों से एकजुट होने की अपील की गयी है. इससे पहले अखिलेश से कहा गया था कि नेता जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाये. जब उन्होंने यह बात नहीं मानी तब समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने का निर्णय लिया गया है.
मुलायम सिंह यादव के बयान, अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना भूल थी, के बारे में उन्होंने कहा कि नेता जी को जो कहना था, वह कह दिया, अब उनसे ही पूछिये. मुलायम व शिवपाल समर्थकों को पार्टी से निकाले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी ही मनमानी किये जाने के कारण पार्टी इस दशा को पहुंची है.
| Tweet![]() |