उप्र में गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर का 156 वाँ जन्मदिन मनाया गया

Last Updated 07 May 2017 05:15:39 PM IST

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरांवा गाव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर रविवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लकिंन आर्मी और लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने नोबेल पुरस्कार विजेता और विश्व भारती विश्विद्यालय के संस्थापक गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर का 156 वां जन्मदिन मनाया.


(फाइल फोटो)

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला.
       
शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर का जन्म सात मई 1861को तत्कालीन कलकत्ता, वर्तमान में कोलकाता में हुआ था. उन्होंने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता श्री टैगोर ने भारत के राष्ट्रगान की रचना की. श्री टैगोर ने शांति निकेतन में विश्व भारती विश्विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा को बढ़ावा दिया.


      
उन्होंने कहा कि शांति निकेतन का मानवता सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुदेव का कहना था कि शिक्षा से ज्ञान बढेगा और लोग विवेकवान होंगे, लेकिन दु:ख इस बात का है कि आज की शिक्षा ऐसी हो गयी है कि उसका वर्णन करना बहुत मुश्किल ही नहीं, कठिन भी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment