सहारनपुर में शोभाया के दौरान हुए पथराव और आगजनी में युवक की मृत्यु

Last Updated 05 May 2017 09:37:07 PM IST

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बडगांव क्षेत्र में महाराणा प्रताप जयन्ती की शोभाया के दौरान दो पक्षों के बीच हुए पथराव एवं आगजनी में एक युवक की मृत्यु हो गयी तथा 10 लोग घायल हो गये.


फाइल फोटो

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दुबे ने आज सहारनपुर में बताया कि रसूलपुर गांव मे महाराणा प्रताप की जयन्ती के अवसर पर शोभाया निकाली जा रही थी. इस दौरान दो पक्षों के बीच हुए पथराव एवं आगजनी में सुमित चौहान (34) की पत्थर लगने से मृत्यु गयी तथा करीब दस लोग घायल हो गये. आगजनी में 12 घर जलकर राख हो गये.

दुबे ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है. दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर शीघ ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.


        
गौरतलब है कि हाल ही में डा. भीमराव अम्बेडकर की याद में निकाली जा रही शोभाया के दौरान भी दो पक्षों में विवाद हो गया था. उस विवाद में स्थानीय सांसद राघव लखनपाल समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था. उस मामले में 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. दोनो पक्षों के संघर्ष में आगजनी भी हुई थी.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment