यूपी शर्मसार, बेटे की लाश कंधे पर लादकर अस्पताल से ले गया बेबस बाप

Last Updated 03 May 2017 11:58:11 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ओर जहां गायों को एंबुलेंस देने का आदेश जारी किया है. वहीं इटावा से मानवता को शर्मसार करती तस्वीर सामने आई है. यहां एक बेबस बाप को एंबुलेंस न मिल सकी और उसे अपने मृत बेटे को कंधे पर लाद कर अस्पताल से घर ले जाना पड़ा.


बेबस बाप को कंधे पर ढोनी पड़ी बेटे की लाश

मामला सोमवार का है. इटावा के विक्रमपुर गांव के रहने वाले उदयवीर सिंह अपने 15 साल के बीमार बेटे पुष्पेंद्र को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए थे.

उनके बेटे के पेट में दो दिन से दर्द हो रहा था. सोमवार को जब वह अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के पास पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है.

उन्हें एंबुलेंस की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई और उन्हें अपने मृत बेटे को कंधे पर लादकर इटावा अस्पताल से अकेले ही घर जाने को मजबूर होना पड़ा.

इस मामले में इटावा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार यादव का कहना है कि जिस बच्चे को अस्पताल लाया गया था वह पहले से मृत था और पीड़ित ने शव वाहन के लिए डॉक्टर से नहीं कहा.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment