यूपी में जीत से और बढ़ीं जिम्मेदारियां : शाह

Last Updated 03 May 2017 05:20:31 AM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ गयी है.


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यूपी भाजपा की दो दिनी प्रदेश कार्य समिति के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए.

हमें जीत के बाद न तो अहंकार और न ही आलस्य करना होगा, अभी और काम करने की जरूरत है, ताकि गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की तरह यूपी में भाजपा मजबूत रहे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की तरह यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सुशासन और विकास से प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाएगी.

शाह यहां यूपी भाजपा की दो दिनी प्रदेश कार्य समिति के समापन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा 11 सदस्यों से पार्टी बनी थी, लेकिन संगठन की ताकत से आज 11 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. श्री शाह ने कहा कि भाजपा सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करती है, यह हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं का संगठन है, जो देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम करता है. देश में भाजपा की 14 राज्यों में अकेले अपनी व तीन राज्यों में गठबंधन की सरकार है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पार्टी सरकार बनाने के लिए राजनीति कर रही है. पार्टी नेतृत्व देश और प्रदेश को संवारने के लिए राजनीति में है. राजनीति को भाजपा के लोगों ने सेवा के रूप में लिया है.

उन्होंने कहा कि जनता ने हमें तीन चौथाई बहुमत दिया है, कई बार सत्ता में आने पर अहंकार आ जाता है. अहंकार और आलस्य से दूर रहने का मंत्र देते हुए श्री शाह ने कार्यकर्ताओं से विनम्र बने रहने का आग्रह किया और कहा कि वह सपा-बसपा सरीखी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं है. भाजपा देशभक्तों का संगठन है. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की जमकर पीठ भी थपथपायी. कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का ही नतीजा है कि पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार बीस-बीस घण्टे काम कर रही है. योगी आदित्यनाथ भी उसी तरह काम कर रहे हैं. योगी की मेहनत रंग लाएगी और जनता को इसका अहसास भी होगा.

दलितों को जोड़ें : शाह ने कहा कि जो विस्तारक 15 दिनों के लिए जा रहे हैं, उन्हें पांच-पांच बूथों पर संगठन को मजबूत करने का काम करना होगा. खासतौर से पार्टी से दलितों को जोड़ें. भाजपा देश को आगे ले जाने का काम कर रही है. उज्ज्वला योजना से ऐतिहासिक परिवर्तन हो रहा है. बिना गारण्टी के लोन मिल रहा है.

जाति-परिवारवाद की राजनीति करने वालों के दिन लदे : शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने लगातार दो चुनाव में जातिवादी, परिवारवादी और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले दलों का सफाया करके यह बता दिया है कि ऐसी राजनीति करने वाले दलों के दिन लद चुके हैं. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति कर माहौल बिगाड़ दिया था. अब स्थितियां ठीक हो रही हैं. उन्होंने दावा किया कि देश की जनता जिस तरह श्री मोदी पर भरोसा कर रही है उसी तरह का विश्वास उत्तर प्रदेश में श्री योगी के प्रति बढ़ रहा है.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment