विधायक पर क्यों भड़कीं सुकमा हमले में घायल जवान की मां, खूब सुनाई खरी-खोटी?
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में घायल हुए जवान शेर मोहम्मद की मां सिकंदराबाद की बीजेपी विधायक विमला सोलंकी पर भड़क उठीं. वह इस कदर नाराज हुईं कि विधायक को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा.
![]() विधायक पर भड़कीं घायल जवान की मां |
हुआ यूं कि बुलंदशहर के सिकंदराबाद से विधायक विमला सोलंकी रात करीब 9 बजे शेर मोहम्मद के घर बुलंदशहर के गांव आसिफाबाद चांदपुरा पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ मौजूद लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए.
घायल जवान के परिजनों से मिलने के लिए आतिशबाजी के साथ पहुंचीं विधायक और उनके कार्यकर्ता की हरकत से घायल जवान की मां फरदीन को बेहद गुस्सा आ गया और उन्होंने खरी-खोटी सुनाकर बीजेपी विधायक को उल्टे पांव दफा कर दिया.
हालांकि मामले में विधायक ने कहा कि वह गृह मंत्रालय को शेर मोहम्मद के लिए प्रशस्ति पत्र के लिए पत्र लिखेंगीं.
बता दें कि पिछले सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में घात लगाकर किए गए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे और 8 घायल हो गए.
घायलों में चार जवानों की हालत गंभीर है, जिनमें शेर मोहम्मद भी शामिल हैं. वह रायपुर के अस्पताल जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं.
| Tweet![]() |