अखिलेश ने पूछा, चिप से तेल चोरी हो सकता है तो EVM से वोट क्यों नहीं

Last Updated 29 Apr 2017 03:20:42 PM IST

ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज टेक्नोलॉजी के दुरूपयोग को रोकने की वकालत की.


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जब रिमोट और चिप के जरिए बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के पेट्रोल चोरी हो सकता है तो ईवीएम के मामले में भी ऐसा हो सकता है. टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकने की जरूरत है.’’

अखिलेश का इशारा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पेट्रोल चोरी के रैकेट का भंडाफोड़ करने की ओर था. पेट्रोल पंपों पर मशीनों में चिप लगाकर पेट्रोल चोरी की जा रही थी.

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कई पेट्रोल पंपों पर छापा मारकर इस चोरी को पकड़ा.

अखिलेश पूर्व में कह चुके हैं कि ईवीएम पर भरोसा नहीं किया जा सकता. उन्होंने मांग की है कि भविष्य में चुनाव बैलट पेपर के जरिए कराये जाएं.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईवीएम में कब तकनीकी गड़बड़ी हो जाए, कोई नहीं बता सकता.. जब कोई साफ्टवेयर फेल हो जाए.. मशीनों पर भरोसा नहीं किया जा सकता. हमारा ईवीएम में भरोसा नहीं है.’’

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ईवीएम के कथित दुरूपयोग का आरोप लगाया है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment