राजस्थान में IAS अधिकारी अर्चना सिंह को किया गया APO
राजस्थान सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग (आईटीएंडसी-IT&T) में सचिव पद पर कार्यरत भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस - IPS) की वरिष्ठ अधिकारी अर्चना सिंह को उनके पद से हटाकर पदस्थापन की प्रतीक्षा में (एपीओ) कर दिया है।
![]() |
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में इस कदम के लिए ‘‘प्रशासनिक कारणों’’ का हवाला दिया गया है।
हालांकि, घटनाक्रम से अवगत अधिकारियों का कहना है कि सिंह को बृहस्पतिवार को बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के दौरान हुई एक बड़ी तकनीकी खामी के बाद हटाया गया है।
बताया गया कि जब प्रधानमंत्री मोदी नापला गांव में सरकारी कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे, उस समय ऑडियो सिस्टम तो काम कर रहा था, लेकिन ‘वीडियो स्क्रीन’ लगभग 10 मिनट तक बंद रहीं जिससे दर्शक सीधा प्रसारण नहीं देख सके।
सूत्रों के अनुसार, इससे पहले प्रधानमंत्री का किसानों के साथ संवाद भी तकनीकी व्यवधानों के कारण बार-बार प्रभावित हुआ।
इस कार्यक्रम की तकनीकी जिम्मेदारी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के पास थी, जिसका नेतृत्व अर्चना सिंह कर रही थीं। घटना के बाद, राज्य सरकार ने उन्हें विभाग से हटाकर एपीओ कर दिया।
आदेश में कहा गया है कि 2009 बैच की आईएएस अधिकारी अर्चना सिंह अगली नियुक्ति तक एपीओ रहेंगी।
| Tweet![]() |