जयपुर में दर्दनाक हादसा, सिलेंडर से घर में लगी आग, दंपत्ति समेत 3 बच्चों की मौत

Last Updated 21 Mar 2024 11:43:59 AM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग से पांच लोग जिंदा जल गए। हादसे में मरने वालों में दंपत्ति समेत 3 बच्चे शामिल है।


राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर घायलों के उचित इलाज के लिए सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ‘‘जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से पांच नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’
 



घटना गुरूवार सुबह 7.30 बजे विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव की है।

बताया जा रहा है कि  सिलेंडर में लगी आग से जान गंवाने वालों में सभी बिहार के निवासी है जो विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में यादव मार्केट के पास रह रहे थे।

हादसे की सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही परिवार आग के हवाले हो गया।

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।


 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment